ओएनजीसी ने जमा कराया 1.60 करोड़ रुपये हाउस टैक्स

ओएनजीसी ने बृहस्पतिवार को 1.60 करोड़ रुपये हाउस टैक्स जमा कराया है। नगर निगम में इस वित्तीय वर्ष में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक दिन में दो करोड़ रुपये हाउस टैक्स जमा हुआ है। निगम की ओर से पुराने वार्डों पर 20 प्रतिशत छूट 15 जनवरी को खत्म हो रही है। जबकि नए वार्डों के व्यावसायिक भवनों को दी जाने वाली 25 प्रतिशत की छूट 31 जनवरी को खत्म होगी। 


 

नगर निगम की ओर से इन दिनों हाउस टैक्स जमा कराने पर पुराने 60 वार्डों को 20 तथा नए वार्डों के कॉमर्शियल हाउस टैक्स पर 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। जिसके चलते निगम में रोजाना 30 से 40 लाख रुपये हाउस टैक्स जमा हो रहा है। इसी कड़ी में ओएनजीसी ने अपना 1 करोड़ 60 लाख रुपये हाउस टैक्स जमा कराया है। जबकि चार काउंटरों के जरिये 40 लाख से अधिक हाउस टैक्स जमा हुआ। 

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि 15 जनवरी के बाद 20 फीसदी छूट खत्म कर दी जाएगी। इसके बाद भवन स्वामियों को कोई रियायत नहीं दी जाएगी। वहीं, जल्द निगम वार्डों में कैंप लगाकर हाउस टैक्स वसूलेगा। बड़े बकायेदारों की भी सूची तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष में रखे गए 75 करोड़ रुपये हाउस टैक्स वसूलने के लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।